5/5 - (1 vote)

Hello, friend आज मैं आपको बताने वाला हूं की blog kaise likhe in hindi और ब्लॉग लिखने के फायदे क्या है उसके पहले मैं आपको ब्लॉग की पहली पोस्ट कैसे लिखते हैं उसके बारे में जानकारी बताने वाला हूं।

आज की दुनिया में हर कोई mobile का प्रयोग कर रहा है जिससे कि लोग digital होते जा रहे हैं और लोग सब और online paise kaise kamae Blog se सोच रहे है क्योंकि blogging एक ऐसा Platform है जिससे लोग online blogging को अपना Business बना लिया है और लोग Blogging करके महीने का लाखों या करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

लेकिन उससे पहले आपको कुछ चीज हो सीखनी पड़ेगी जिसमें मैं आपको ब्लॉग लेखन क्या है उसके बारे में बताने वाला हूं। blog kaise likhe in hindi

ब्लॉग लेखन क्या है | ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें।

आप किसी भी प्रकार की जानकारी को digital media या blogging के द्वारा लाखों लोगों तक पहुंचाना चाहते हो उसे ब्लॉग लेखन कहते हैं यह सब मैंने आपको अपनी सरल भाषा मैं समझाया है।

blog kaise likhe in hindi

ब्लॉग लिखना बहुत आसान है इससे आप अपनी सरल भाषा में लिखकर अपनी जानकारी पर दूसरे लोगों तक पहुंचा सकते हो लेकिन उसमें आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जो कि बहुत जरूरी है।

  • पहले आपको उसका introduction देना है।
  • उसके बाद आपको उस विषय के बारे में बताना शुरू कर देना है
  • उसके बीच में आपको उसकी खास बातें बतानी होगी जिससे कि ब्लॉग को पूरा पढ़ने की रुचि आ जाए।
  • जानकारी समाप्त होने वाली हो तो आपको कुछ अपने बारे में बताना होगा जिससे कि वह उन्हें पता रहे कि यह जानकारी किसके माध्यम से हमें मिली है।

हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें | blog kaise likhe in hindi

हिंदी में Blog लिखने की जानकारी मैंने ब्लॉग लेखन में बता दी है जिससे आप पढ़कर और समझ गए होंगे लेकिन अब मैं आपको कुछ खास बातें बताने वाला हूं जो कि काफी महत्वपूर्ण है जिसके बिना ब्लॉग लिखना संभव है चलो तो समझते हैं।

हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें | blog kaise likhe in hindi
हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें | blog kaise likhe in hindi
  • पहले आपको ब्लॉग का title लिखना होगा जो कि काफी ज्यादा आकर्षित लगना चाहिए वह किसी दूसरे से मिलता हुआ नहीं होना चाहिए।
  • उसके बाद आपको meta description लिखना है उसमें आपको कुछ खास बताना है keyword को add करने के साथ-साथ जो की जानकारी लायक हो।
  • उसके बाद आपको URL बनाना होगा हिंदी ब्लॉग के लिए जो कि google webmaster में index करने में परेशानी नहीं आए।
  • आपको ज्यादा से ज्यादा subheading का प्रयोग करना होगा जिससे आपका ब्लॉग अच्छा और पढ़ने मैं दूसरे को आसान लगे उसके साथ-साथ उसको जानकारी भी प्राप्त हो।

blog kaise likhe in hindi

ब्लॉग लिखने के फायदे | Benefits of writing a Blog

  1. ब्लॉग लिख कर आप अपनी जानकारी को अनेक लोगों तक पहुंचा सकते हो।
  2. ब्लॉग लिखने से content creator बनकर उसमें अपना career बना सकते हो।
  3. Blogging के साथ Ebook, PDF, Book लिखकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  4. ब्लॉग लिखकर दूसरे के लिए guest Post करने की Job भी कर सकते हैं।
  5. ब्लॉग लिखकर आप किसी चीज के बारे में गहराई से सोच सकते हैं।
  6. आप ब्लॉग लिखकर अपने लेखन को कई गुना सुधार सकते हैं।
  7. blogging के अंदर आप किसी भी Niche के ऊपर blog लिख सकते हैं।
  8. Blog आप कभी भी लिख सकते हो इसमें आपके ऊपर किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं होती है।
  9. Blogging मात्र एक ऐसा Business है जिससे आप कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हैं जब आपके पास समय हो।
  10. Blog आप Free में लिख सकते हो इसमें आपको किसी भी प्रकार का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

आपको हमारी Post अच्छी लगी हो तो जो की blog kaise likhe in hindi के अंदर मैंने आपको अपनी सारी जानकारी दी है इसको share और Comment में जरूर बताएं कि आपको पोस्ट पसंद आई या नही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here