4/5 - (1 vote)

आप जानोगे :- YouTube Channel Ideas in Hindi beginner youtube video ideas साथ best topic for youtube video ideas और पैसे चैनल जो कि महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Hello, friend आज की दुनिया में हर कोई पैसे कमाना चाहता है और काफी लोग youtube से महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं Video बनाकर और उसमें अपने प्रकार से छोटी सी जानकारी प्रदान कर देते हैं जो कि सही होती है लेकिन देखा जाए तो competition भी बहुत बड़ा गया है क्योंकि हर कोई youtube पर Channel बनाकर पर Video डाल रहा है।

Top YouTube Channel Ideas in Hindi | Beginner youtube video ideas.
Top YouTube Channel Ideas in Hindi | Beginner youtube video ideas.

अगर आप भी youtube पर Videos upload करके पैसा कमाना चाहते हो। तो मैं आपको youtube channel idea in hindi में उनके नाम बताने वाला हूं जिसके ऊपर Video बनाकर कम से कम समय में आप youtube से ज्यादा पैसा कमाना शुरू कर दोगे। यह मेरा वादा है लेकिन आपको लगातार मेहनत करनी होगी।

अगर आपके पास laptop या Computer नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने mobile से भी Video बना सकते हो क्योंकि उसमें आप screen record करके उसको edit करके Video को तैयार कर सकते हो क्योंकि मेरे भी दो Channel है जिन पर में mobile से Video record करके अपने Channel पर समय के साथ upload करता हूं और उनसे में अच्छा पैसा कमा रहा हूं चलो तो अब मैं आपको उनके नाम बताता हूं।

Top youtube channel ideas in hindi | Tranding Topic idea fo Youtube Videos.

Kids cartoon video channel idea.

Cartoon channel बनाना तो आसान है लेकिन उसमें Video कैसे बनाएं वह भी मोबाइल से चलो तो मैं बताता हूं पहले आपको अपनी आवाज को record कर लेना है उसके बाद आप kine master या powerdirector के द्वारा Photo लेकर cartoon videos बना सकते हो।

youtube channel ideas in hindi

क्योंकि इसमें competition ना के बराबर है और cartoon videos में कम समय में views भी काफी ज्यादा मात्रा में आ जाते हैं जिनसे आप कम समय में ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हो और cartoon videos हर देश विदेश में देखी जाती हैं और youtube पर इस प्रकार के Channel भी कम है।

Motivation channel idea.

motivation चैनल आज के समय में बहुत तेजी से Growth कर रहे हैं क्योंकि लोगों को motivation video देखकर उनके अंदर की प्रेरणा और उत्साह बढ़ जाता है और काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती है अगर आपको लगता है कि आपकी बातों में दम है और उससे लोगों मैं उत्साह आ सकता है।

youtube channel ideas in hindi

तो आप motivation channel जरूर बनाएं इससे आप लोगों की सहायता भी करोगे और आप अलग से पैसा भी कमा सकते हो motivation videos और Shorts Video भी आसानी से बना सकते हो जिससे आपकी channel growth और तेजी से होने लगी।

Gaming channel idea.

जिस प्रकार आज gaming का Trands चल रहा है उस प्रकार से Channel की कमी है क्योंकि COVID-19 से बाद gaming का Trends 2X ऊपर उठ गया है अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप उसके ऊपर अपना एक Channel बना सकते हो उसमें आप किसी एक game के बारे में बताएं चाहे वह pubg या free fire हो।

उसमें आप गेम खेल कर नई-नई Tips and Trick बताकर आप अपने subscribe बड़ा सकते हो क्योंकि इसका Trand अभी भी चल रहा है तो इसके ऊपर भी आप Channel बना सकते हो।

Memes Channel idea.

Memes आजकल बहुत तेजी से trending कर रहे है और लोगों को भी देखना और दोस्तों के साथ share करना बहुत करते है क्योंकि Memes Shorts Videos है देखा जाए तो social media में short video का Trands है और यह आगे भी चलेगा।

आप अपने mobile से Memes Vdeo आसानी से बना सकते हो इसमें आपको दो तीन या चार Video को mix करके एक comedy memes video बनाकर उसको youtube पर upload कर देना है देखा जाए तो memes बनाना काफी आसान है।

Social media tips and tricks channel idea.

आज की दुनिया में हर कोई social media का प्रयोग कर रहा है और ज्यादा से ज्यादा social media पर समय बिताना उनको अच्छा लगता है लेकिन काफी छोटी-छोटी समस्याएं आती है उनको आप Solve करके अपने Channel पर Video बनाकर upload कर देनी है जैसे कि create account, Password लगाना, image upload करनी shot video upload करनी और अनेक समस्या आती है उनको आप solve कर सकते हो।

Product reviews channel idea.

product review देखा जाए तो इसके ऊपर भी आप Channel बना सकते हो इसमें आप product के बारे में जानकारी देनी होती है उससे लाभ क्या है हानिकारक क्या हो सकता है उसमें नई नई चीजों के विषय के बारे में बताना होता है यह लोगों को पसंद आता है इसमें आपको ज्यादा तैयारी करनी नहीं होती है यह भी एक अच्छा idea रहेगा।

Video and photo editing channel idea.

Video and photo editing इसके ऊपर भी आप Channel बना सकते हो इसमें आपको editing के बारे में बताना है जिससे वह photo editing या video editing आसान तरीके से कर सकें इसमें के Channel बहुत जल्दी rank होने लगते हैं।

YouTube Channel Ideas in Hindi | beginner youtube video ideas.

क्योंकि हर कोई social media पर famous होना चाहता है उसमें सबसे ज्यादा editing की जरूरत होती है जो कि आप अपने mobile से video editing या फोटो editing करके अपने Channel पर video upload करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Top YouTube Channel Ideas in Hindi | Beginner youtube video ideas.

Interview channel idea.

interview channel भी बनाना सबसे अच्छा रहेगा इसमें आप लोगों का Interview लेकर उनके जीवन के बारे में बता सकते हो वह उन्होंने अपने जीवन में कैसे सफलता हो पाया है उन लोगों की इस प्रकार के Channel बहुत पसंद है और उनको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है इसमें आप नए नए लोगों का Interview लेकर लोगों को motivate कर सकते हो इसमें के Channel social media में बहुत तेजी से Growth हो रहे हैं यह भी एक अच्छा Idea रहेगा।

YouTube Channel Ideas in Hindi

Roasting channel idea.

कुछ समय पहले carry minati ने Roasting Video बनाना शुरू किया था तब से roasting video का Trands चल रहा है और लोगों को भी Video काफी पसंद आई है और लोगों ने भी Roasting Video बनाना शुरू कर दिया है इसमें आपको थोड़ा सावधानी से Video बनानी होती है लेकिन इसका Trands आज भी चल रहा है और लोग काफी roasting video बनाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

Business channel idea.

काफी लोग आज की दुनिया में अपना Business करना चाहते हैं चाहे वह Online हो या offline आप उनके सहायता करके पैसा कमा सकते हैं उसमें आपको छोटे बड़े business idea के बारे में बता के video upload के साथ youtube से पैसा कमा सकते हैं marketing इस तरह की Videos को ज्यादा पसंद कर रही है।

Coding channel idea.

online marketing आजकल बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है जिसमें लोगों को काफी समस्या आ रही है इसमें आप एक Channel बनाकर उनको Coding और designing के साथ अनेक प्रकार की Language सिखा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • HTML
  • C Language
  • Javascript
  • Python
  • C++
  • PHP

Fact channel idea.

आज के समय में Fact channel की Growth बहुत तेजी से हो रही है आप उससे अधिक पैसा कमा सकते हैं एक Channel बनाकर उसमें World के जो भी fact हुए हैं उनकी Video बनाकर upload कर देनी है चाहे वह short video हो या Long videos हो।

Dance Channel idea.

अगर आप dancer है या Dance करना आपको पसंद है तो आप लोगों को Video बनाकर उनको Dance सिखा सकते हैं जो कि काफी आसान है इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और Channel बनाकर youtube से पैसा भी कमा सकते हैं।

Family comedy channel idea.

youtube पर आपको ऐसी बहुत Video मिलेंगी जो की family के साथ नहीं देखी जा सकती है अगर आपको comedy करना अच्छा लगता है और लोग आपकी comedy को पसंद करते हैं तो Family Comedy Blog बना ले उससे आप famous हो जाओगे और पैसा भी कमा सकते हैं।

Technical experiment channel idea.

अगर आपको नए-नए तरीकों के experiment करना अच्छा लगता है तो आप technical के मिलते जुलते experiment करके उसके ऊपर Video बनाकर उनसे पैसा कमा सकते हैं इसी प्रकार की Video लोगों को काफी पसंद आती है और इसमें के youtube पर Channel भी कम है आप इसके ऊपर भी Channel बना सकते हैं।

Money saving channel idea.

money saving Idea एक अच्छा idea है काफी लोग अपने जीवन में पैसा जोड़ नहीं पाते हैं आप Channel बनाकर उनको नए-नए idea बताकर पैसा कमा सकते हैं जिससे लोगों की सहायता भी होगी और वह ऐसी Video को पसंद भी करेंगे।

YouTube Channel Ideas in Hindi | beginner youtube video ideas.

निष्कर्ष : –

इस Post में मैंने आपको YouTube Channel Ideas in Hindi की जानकारी दी है अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment करके जरूर बताएं और हमारी Post को ज्यादा से ज्यादा share जरूर करें धन्यवाद। YouTube Channel Ideas in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here